दरोगा जी
लघुकथा
दरोगा जी
– बीजेन्द्र जैमिनी
कोर्ट में मुकदमा जीतने के बाद जज साहब ने बुजर्ग को बधाई देते हुए कहा- बाबा !आप केस जीत गये ।
बुजर्ग ने कहा- प्रभु जी ! आप को इतनी तरक्की दे, आप ” दरोगा जी ” बन जाए ।
वकील बोला- बाबा! जज तो ” दरोगा ” से तो बहुत बड़ा होता है।
बुजुर्ग बोला- ना ही साहब ! मेरी नजर में “दरोगा जी” ही बड़ा है।
वकील बोला- वो कैसे ?
बुजुर्ग – जज साहब ने मुकदमा खत्म करने में दस साल लगा दिये जब कि “दरोगा जी” शुरू में ही कहा था। पांच हजार रुपया दे , दो दिन में मामला रफा दफा कर दूगाँ । मैने तो पांच की जगह पंचास हजार से अधिक तो वकील को दे चुका हूँ और समय दस साल से ऊपर लग गये।
जज साहब और वकील तो बुजुर्ग की तरफ देखते ही रह गये।