*दरिया,दोस्ती,तिश्नगी़,खुशी,समंदर,मौजिज़ा,आइना, ज़िंदगी*
सुहानी ज़िदगी को तुम कभी दुश्वार मत करना !
न हो मालूम गहराई तो’ दरिया पार मत करना !
मुसाफ़िर हौंसला रखना हमेशा ही ज़माने में ,
सजाये दिल ने’ जो सपने उन्हें मिस्मार मत करना !
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बड़ा ही सुहाना सफ़र दोस्ती !
दिलों पर करे है असर दोस्ती !
जगत में सभी को ये दे आसरा ,
सदा ही निराला शज़र दोस्ती !
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
तिश्नगी आज दिल में जगा दीजिए !
ज़िंदगी हौसलों से सजा दीजिए !
डूब जाओ खुशी के समंदर में तुम ,
बात रंजो अलम की भुला दीजिए !
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बात दिल की मेरे मौजिज़ा कर गयी !
ज़िंदगी को है इक आइना कर गयी !
दूर हमसे किए सारे रंजो अलम ,
हर किसी से हमें आश्ना कर गयी !
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
ज़िंदगी का सफ़र अब सुहाना हुआ !
दौरे – गर्दिश तो गुज़रा ज़माना हुआ !
चाँद जलने लगा हमसफ़र से मिरे ,
खूबसूरत दिले -आशियाना हुआ !
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
धर्मेन्द्र अरोड़ा “मुसाफ़िर”
(9034376051