Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Aug 2023 · 2 min read

तेवरी के लिए एक अलग शिल्प ईज़ाद करना होगा

+ चेतन दुवे ‘अनिल’
*******************
सुधी विद्वान कबीर से ही हिन्दीग़ज़ल का शुभारम्भ मानते हैं। निराला एवं प्रसाद ने भी ग़ज़लें लिखीं हैं और दुष्यन्त कुमार से काफी पहले से गयाप्रसाद शुक्ल ‘सनेही’, गुलाब खण्डेलवाल और बलवीर सिंह ‘रंग’ की गणना शीर्ष ग़ज़लकारों में की जाने लगी थी। 1975 में दुष्यन्त कृत ‘साए में धूप’ से ग़ज़ल को ‘हिन्दी ग़ज़ल’ की संज्ञा दी जाने लगी। श्री रमेशराज जिस अर्थ में ग़ज़ल को ग़ज़ल मानते हैं [प्रेमिका से बातें करना] तो दुष्यंत की 51 ग़ज़लों में एक भी ग़ज़ल ‘ग़ज़ल’ नहीं ठहरती। रमेशराज वाले मानक में वे सारी ग़ज़ल ‘तेवरी’ मानी जाएँगी। दुष्यन्त की काव्य-भूमि वाली ग़ज़लें आज तक लिखी जा रही हैं और 90 प्रतिशत ग़ज़लें ऐसी ही ग़ज़लें हैं जिन्हें रमेशराज ‘तेवरी’ संज्ञा देकर ‘ग़ज़ल’ से अलग करके देखते हैं |
जहाँ तक मैं जानता हूँ, उसके हिसाब से 15-18 वर्ष पूर्व श्यामानन्द ‘सरस्वती’ और साथी छतारवी [काव्य-गंगा, गीतकार के सम्पादक] ने अपनी पत्रिकाओं में ग़ज़ल को ‘तेवरी’ बताकर साहित्य में हंगामा किया था। शायद उसके बाद ही ‘तेवरीपक्ष’ में रमेशराज ‘तेवरी’ का परचम लहराते हुए दिखे। यदि इन तीनों से पूछा जाये कि आप तीनों में ‘तेवरी’ का जनक कौन है? तो शायद तीनों ही अपनी-अपनी ताल ठोंकते नजर आएँगे और ‘तेवरी’ को ‘तेवरी’ नाम देने वाला कोई चौथा नाम ही सामने आएगा।
अपने बयान में रमेशजी ‘ग़ज़ल’ को ‘तेवरी’ के रूप में प्रस्तुत करते हुए नज़र आते हैं, जिसमें वे इश्किया ग़ज़लों को छोड़कर युगीन बोध, आम आदमी के संघर्ष, शोषण के विरुद्ध आवाज़, भ्रष्टाचार की खिलाफत वाली ग़ज़लों को ‘तेवरी’ नाम देते हैं। क्या रमेशजी को दुष्यन्त, अदम गोंडवी आदि की ग़ज़लों में तेवर नहीं दिखे। ‘तेवर’ का अर्थ है ‘कुपित दृष्टि’। तो क्या प्रेमी-प्रेमिका आपस में कुपित नहीं होते? क्या इश्कि़या ग़ज़लें उक्त आधार पर ‘तेवरी’ नहीं हैं?
दूसरी बात, ‘तेवर’ एक भाव विशेष है, जिसके आधार पर ग़ज़ल को ‘तेवरी’ कहा गया। अर्थात् ‘तेवरी’ विशेष भाव-भंगिमा वाली ग़ज़ल ही है। तेवरी कोई विधा नहीं, जबकि ग़ज़ल काव्य की एक विधा है। मात्र भाव के आधार पर ‘तेवरी’ को एक विधा नहीं माना जा सकता।
हाल ही में डॉ. दरवेश भारती के सम्पादन में प्रकाशित ‘ग़ज़ल के बहाने’ [पत्रिका] की एक-दो को छोड़कर सारी ग़ज़लें तेवर वाली ही हैं। उन्हें न दरवेशजी ने तेवरी कहा और न किसी ग़ज़लकार ने। मेरी दृष्टि में तेवरी और ग़ज़ल के शिल्प में कोई भेद नहीं क्योंकि ग़ज़ल की बहरों, रुक्न, रदीफ, काफिया से अलग करके तेवरी को नहीं देखा जा सकता। क्या ग़ज़ल और तेवरी के लिए अलंकार विधान अलग-अलग है? क्या तेवरी का किसी अलंकार विशेष पर विशेषाधिकार है? अतः मैं नहीं मानता कि एक विशेष भंगिमा के आधार पर तेवरी को ग़ज़ल से अलग करके देखा जाये। अतः तेवरी के लिए एक अलग शिल्प ईज़ाद करना होगा।

Language: Hindi
85 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
हारिये न हिम्मत तब तक....
हारिये न हिम्मत तब तक....
कृष्ण मलिक अम्बाला
मुझे हमेशा लगता था
मुझे हमेशा लगता था
ruby kumari
बचपन
बचपन
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
रगणाश्रित : गुणांक सवैया
रगणाश्रित : गुणांक सवैया
Sushila joshi
(*खुद से कुछ नया मिलन*)
(*खुद से कुछ नया मिलन*)
Vicky Purohit
हम चाहते हैं
हम चाहते हैं
Basant Bhagawan Roy
चेहरे के पीछे चेहरा और उस चेहरे पर भी नकाब है।
चेहरे के पीछे चेहरा और उस चेहरे पर भी नकाब है।
सिद्धार्थ गोरखपुरी
🙅इस साल🙅
🙅इस साल🙅
*प्रणय प्रभात*
किशोरावस्था : एक चिंतन
किशोरावस्था : एक चिंतन
Shyam Sundar Subramanian
कोना मेरे नाम का
कोना मेरे नाम का
Dr.Priya Soni Khare
राधा अब्बो से हां कर दअ...
राधा अब्बो से हां कर दअ...
Shekhar Chandra Mitra
लोग कहते हैं कि प्यार अँधा होता है।
लोग कहते हैं कि प्यार अँधा होता है।
आनंद प्रवीण
- अपनो का दर्द सहते सहनशील हो गए हम -
- अपनो का दर्द सहते सहनशील हो गए हम -
bharat gehlot
पल-पल यू मरना
पल-पल यू मरना
The_dk_poetry
मेरे ख्याल से जीवन से ऊब जाना भी अच्छी बात है,
मेरे ख्याल से जीवन से ऊब जाना भी अच्छी बात है,
पूर्वार्थ
बिहार के मूर्द्धन्य द्विज लेखकों के विभाजित साहित्य सरोकार
बिहार के मूर्द्धन्य द्विज लेखकों के विभाजित साहित्य सरोकार
Dr MusafiR BaithA
2579.पूर्णिका
2579.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस
Ram Krishan Rastogi
न तोड़ दिल ये हमारा सहा न जाएगा
न तोड़ दिल ये हमारा सहा न जाएगा
Dr Archana Gupta
*विभाजन-विभीषिका : दस दोहे*
*विभाजन-विभीषिका : दस दोहे*
Ravi Prakash
जग मग दीप  जले अगल-बगल में आई आज दिवाली
जग मग दीप जले अगल-बगल में आई आज दिवाली
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
|| तेवरी ||
|| तेवरी ||
कवि रमेशराज
*अनमोल हीरा*
*अनमोल हीरा*
Sonia Yadav
राह कठिन है राम महल की,
राह कठिन है राम महल की,
Satish Srijan
ముందుకు సాగిపో..
ముందుకు సాగిపో..
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
रोज रात जिन्दगी
रोज रात जिन्दगी
Ragini Kumari
"चिन्ता का चक्र"
Dr. Kishan tandon kranti
अन्धी दौड़
अन्धी दौड़
Shivkumar Bilagrami
चलो इश्क़ जो हो गया है मुझे,
चलो इश्क़ जो हो गया है मुझे,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मैं हूँ के मैं अब खुद अपने ही दस्तरस में नहीं हूँ
मैं हूँ के मैं अब खुद अपने ही दस्तरस में नहीं हूँ
'अशांत' शेखर
Loading...