तेरा साथ
है राह बड़ी ही कठिन मगर
तेरा साथ क्या कम है जान ए जिगर
है राह बड़ी ही कठिन मगर
तेरा साथ बहुत है जान ए जिगर
तेरा साथ बहुत है जान ए जिगर…
तेरा इश्क है मेरी जिंदगी
तेरा इश्क है मेरी जिंदगी
तेरा प्यार है दीवानगी
तेरा इश्क है मेरी जिंदगी तेरा प्यार है दीवानगी
इश्क में तेरे डूबा हूं ऐसे
मुझे राह ओ दर की नही खबर
मुझे राह ओ दर की नही खबर
है राह बड़ी ही कठिन मगर
तेरा साथ बहुत है जान ए जिगर…
मंजिल हो तुम मेरे प्यार की
मंजिल हो तुम मेरे प्यार की
ख्वाबों की तुम तामील हो
मंजिल हो तुम मेरे प्यार की ख्वाबों की तुम तामील हो,
पाना तुम्हें मेरी जुस्तजू
पाना तुम्हें मेरी जुस्तजू
हर तरफ तुम ही तुम आओ नजर
है राह बड़ी कठिन मगर
तेरा साथ बहुत है जान ए जिगर…
है राह बड़ी ही…
इति।
इन्जी. संजय श्रीवास्तव
बालाघाट मध्यप्रदेश