तुम
कि बहुत कम था
तुम्हारी संवेदनाओं का विस्तार
मेरी मजबूरियों को तुमने
पहना दिया था बेेरुखी का जामा ।
कि फैसले लेने से पहले
जानी होती वजहें कुछ
किस रिश्ते की बात करते हो तुम
कि छोड़ दिए तुमने सारे हक अपने
अपने आप
परंतु फिर कैसे होता गुरूर चकनाचूर
कैसे होता प्रारब्ध में लिखा हुआ पूरा
नहीं है अफसोस
कि कई बार संभाला है मैंने
लौटते तुम्हारे कदमों को रोका है मैंने
और तुम
एक बार में ही हो गए आहत
मैं भी तो हुई
बहुत बार हुई
हर बार हुई
कि जब भी तुम ठहरे
या रुके थे तुम्हारे कदम जब भी
चलो मंजूर है जो हुआ
सफर था जीवन
सफर है जीवन
तलाश लेगा अपनी राहें
खुद ब खुद ।