तुम बिन सूना है मधुवन
तुम बिन सूना वृंदावन है
तुम बिन सूना है मधुवन
तुम बिन सूना बृजगाँव है
तुम बिन सूना नंदन वन ।
तुम बिन सूने ताल तलैया
तुम बिन सूने घट पनघट
तुम बिन सूना अँक मैया का
तुम बिन सूना नंद भवन ।
तुम बिन सूने गोपी नयना
तुम बिन सूने सभी चमन
तुम बिन सूना गोकुल आँचल
तुम बिन सूना है कण कण ।
तुम बिन सूने बाल वृंद हैं
तुम बिन सूने हैं गोधन ,
तुम बिन सूने रास रंग हैं
तुम बिन सूना है जीवन ।
डॉ रीता