तीज मनाएँ रुक्मिणी…
सावन आया जानकर, देखा सम्यक् वार।
तीज मनाएँ रुक्मिणी, कर सोलह सिंगार।।
चूड़ीं बिछुवे करधनी, गल मुक्तामणि माल।
पाँव महावर सोहता, बेंदी सोहे भाल।।
राधा झूला देखकर, खड़ी पकड़कर डाल।।
तुम बिन सब सूना लगे, आओ मदन गुपाल।।
तुम बिन कुछ सूझे नहीं, समझ न आए रोग।
जोगन -सा मन हो गया, रुचें न जग के भोग।।
गोकुल तज मथुरा चले, क्यों काढ़ा ये बैर ?
जहाँ रहो तुम खुश रहो, सदा मनाएँ खैर।।
© सीमा अग्रवाल
मुरादाबाद ( उ.प्र. )
“दोहा संग्रह” से