तीजो का त्योहार
तीजो का त्योहार
बिटिया दूर विदेश में, सात समंदर पार I
सखियों सँग कैसे मने, तीजो का त्योहार II
माँ ने भेजा तीज पर, बिटिया को उपहार I
घेवर फैनी अँदरसे, और साथ में प्यार II
बिंदी, बिछुए चूड़ियां, साड़ी , बंदनवार I
बिटिया करना तीज पर, तू सोलह सिंगार II
अम्मा आता याद है, अपना आँगन द्वार I
तीज मनाते थे जहाँ, मिलकर सखियाँ चार II
सखियों के सँग झूलना, भाभी सँग तकरार I
याद आ रहे हैं सभी, पर हम हैं लाचार II
श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद I