*तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तों*
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तों
***************************
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तों।
हिंदुस्तान की है आन-बान दोस्तों।
देशभक्तों ने थी जिंदगियाँ वार दी,
जिंदगी की खुशियाँ भी नौसार दी,
बलिदान दे बढ़ाया हैं मान दोस्तों।
हिंदुस्तान की है आन-बान् दोस्तों।
परवानों के लाल लहू से रंगा हुआ,
दीवानों की दीवानगी में मंढा हुआ,
होना नहीं चाहिए अपमान दोस्तों।
हिंदुस्तान की है आन-बान दोस्तों।
हरा,सफेद, केसरी भरे तीन रंग है,
अशोक चक्र सजा मध्य में संग है,
अनेकता में एकता की खान दोस्तों।
हिंदुस्तान की है आन-बान दोस्तों।
झंडा भारत देश का कहीं नहीं झुके,
आगे बढ़ता भारत कभी नहीं रुके,
विश्व -पटल पर बढे़ सम्मान दोस्तों।
हिंदुस्तान की है आन-बान दोस्तों।
शहीदों की शहादत में सना हुआ,
शूरवीरों की गाथा से है भरा हुआ,
मनसीरत की है जिंद जान दोस्तों।
हिंदुस्तान की है आन- बान दोस्तों।
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तों।
हिंदुस्तान की है आन – बान दोस्तों।
***************************
सुखविंद सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)