डॉ अरुण कुमार शास्त्री –
डॉ अरुण कुमार शास्त्री –
सुख और दुख को सक्रिय करना आपके हाँथ होता है ऐसा श्री भगवान कृष्ण ने अपने उपदेश में कहाँ – कैसे – अगर आप दुख पर ही ध्यान देते रहेंगे तो ऋणात्मक शक्तियां बल पाएँगी और आपका दुख सक्रिय हो बलशाली होता जाएगा ।
उसी प्रकार अगर आप सुख पर ध्यान देते रहेंगे तो आपकी सकारात्मक अर्थात धनात्मक शक्तियां बल शाली बनेंगी और आप का सुख भाव मजबूत होगा – आप सुखी रहना या होना शुरू कर देंगे ।