डाॅ. राधाकृष्णन को शत-शत नमन
डॉ. राधाकृष्णन को शत-शत नमन
जन्मदिन पर वंदन अभिनंदन
महान चिंतक का ये है चिंतन
महान मनीषी का करें हम मनन
डाॕ. राधाकृष्णन को शत-शत नमन ।। १ ।।
सर्व शिक्षक जगत आभारी
जो जन्मदिन हम पर वारींं
हमको देखेगी दुनिया सारी
हमारी विश्व गुरु की पारी
करेंगे जग शांति का जतन
डॉ. राधाकृष्णन को शत-शत नमन ।। २ ।।
आप पहले बने उपराष्ट्रपति
बाद में भारत के राष्ट्रपति
हमने पाई नई विकास गति
ओम् सबमें आई सन्मति
भारत कहलाया निराला वतन
डॉ. राधाकृष्णन को शत-शत नमन ।। ३ ।।