झूठ का बोलबाला है.
घोटालों की ये दुनिया
हर तरफ़ घोटाला है
सच्चाई के मुह पर लगा है ताला
झूठ का बोलबाला है.
करता है जो काम रात-दिन
हाथ में उसके छाला है मुह से दूर निवाला है
सच्चाई के मुह पर लगा है ताला
झूठ का बोलबाला है.
करता है जो देश को बदनाम रात-दिन
उसके सर पे उजली टोपी आँख पर चश्मा काला है
सच्चाई के मुह पर लगा है ताला
झूठ का बोलबाला है.
कहे “विशाल” ये कैसी दुनिया
हर तरफ गड़बड़झाला है
सच्चाई के मुह पर लगा है ताला
झूठ का बोलबाला है.