जड़त्व
कृपण दान के महत्व को नहीं जानता,
भाग्यवादी कर्म के महत्व को नहीं जानता,
भौतिकवादी आध्यात्म के महत्व को नहीं जानता,
उदासीन सद्भावना के महत्व को नहीं जानता,
बुद्धिहीन व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को
नहीं जानता,
निरंकुश सामंजस्य के महत्व को नहीं जानता,
नास्तिक श्रृद्धा एवं भक्ति के महत्व को नहीं जानता,
अवसरवादी मानवता के महत्व को नहीं जानता,
स्वार्थवादी सर्वकल्याण के महत्व को नहीं जानता,
संवेदनहीन प्रेम एवं त्याग के महत्व को नहीं जानता,
लोभी प्रवृत्तिजनक परिणामों को नहीं जानता,
भ्रष्ट आचरण सदाचार के महत्व को नहीं जानता,
मिथ्यावादी सत्य की शक्ति को नहीं जानता,
दंभी आत्मचिंतन के महत्व को नहीं जानता,
क्रोधी क्रोधजनक परिणामों को नहीं जानता,
कामातुर कामवासनाजनक प्रतिफल को नहीं जानता,
ध्यूत व्यसनी धन के महत्व को नही जानता,
लक्ष्यहीन जीवन के महत्व को नहीं जानता,