ज्ञान से शिक्षित, व्यवहार से अनपढ़
ज्ञान से शिक्षित, व्यवहार से अनपढ़
ज्ञान से शिक्षित, व्यवहार से अनपढ़,
कामकाजी जीवन सफल, परिवारिक जीवन शून्य।
ज्ञान का भंडार, व्यवहार का अभाव,
समझदारी का अभाव, झगड़ों का ताना-बाना।
पढ़ाई में अव्वल, व्यवहार में फिसड्डी,
बातों में मीठा, दिल में कड़वा।
सामाजिक बंधन कमजोर, मानसिकता क्षीण,
परिवार टूटता, मन उदास।
ज्ञान का दीपक, व्यवहार की तेल,
दोनों मिलकर बनाते जीवन का खेल।
ज्ञान से शिक्षित, व्यवहार से अनपढ़,
जीवन की राह में बन जाते हैं अड़चन।
व्यवहारिक ज्ञान का महत्व समझो,
परिवार और समाज को साथ जोड़ो।
ज्ञान और व्यवहार का तालमेल बनाओ,
जीवन में खुशियां और सफलता लाओ।