जोगीरा सारा रा रा……..
(1)आया देखो रंगों का मौसम,
खेलो मिलकर रंग
न हों कोई मज़हब के झगड़े;
मिलकर रहो सब संग..
जोगीरा सारा रा रा..
(2)फीका है हर पर्व मेरा;
फीका मुझपर रंग
होली में उड़ाता मौज अगर तुम;
होते मेरे संग…
जोगीरा सारा रा रा…
(3)फाल्गुन आया ऋतुपति के संग;
आई होली की बारी
उड़ने लगे हैं रंग-गुलाल,
चलने लगी पिचकारी..
जोगीरा सारा रा रा…
(4)दूर दूर के लोग हैं
भइया लगे हैं मिलने आने..
अबीर लगाकर गले हैं मिलते;
रंग लगे बरसाने..
जोगीरा सारा रा रा…
(5)कृष्ण और राधा की होली;
कौन है जो न जाने..
होली के अवसर पर सजे है देखो;
मथुरा और बरसाने
जोगीरा सारा रा रा…
(6)रंगी चुनरिया रंगी है बिंदिया;
रंगी है गोरिया लाल
हम लागे राधा रानी जैसे;
वो लागें कृष्ण गोपाल…
जोगीरा सारा रा रा…
#किसानपुत्री_शोभा_यादव