जीवन स्वतंत्रता
किसान नहीं होता तो अन्न नहीं होता। और अन्न बिना जीवन नही होता। सीमा पर जवान नही होता तो आजादी नही होती और मनुष्य पशुतर जीवन जीने के लिये बाध्य होता। अतः यह जीवन और इसकी स्वतंत्रता हमारे किसानों और जवानों की देन है।अतः ये हमारे अस्तित्व के रक्षक हैं । जिनका आभार मानकर हमें इनका सम्मान करना चाहिये।