जीवन जीने के सूत्र
मनुष्य जीवन विभिन्न रंगों का समागम है और इस जीवन यात्रा में प्रत्येक रंग का अनुभव आवश्यक है, हम केवल एक ही रंग या स्थिति का अनुभव करके इस दुर्गम यात्रा को पार नहीं कर सकते।
परिवर्तन प्रकृति का नियम है और हमें प्रकृति के निर्देशानुसार चलने के लिए परिवर्तन को स्वीकार करना ही होगा, लेकिन हमारी समस्या यह है कि हम परिवर्तन को स्वीकार कर ही नहीं पाते, हम जिस स्थिति में है उसी स्थिति में जीना चाहते हैं। परन्तु हमें उस परिवर्तन के मार्ग से गुजरकर ही सुख की प्राप्ति करनी होगी।
कभी -कभी हमें यह अनुभव होता है कि हमारे पास कोई अच्छी चीज नहीं है और हम इस जीवन के दौड़ में सबसे पीछे है।
लेकिन ईश्वर ने प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ ऐसी प्रतिभा, ऐसी सामर्थ्य, ऐसी शक्ति दी है जिसे वह अपने जीवन के हर आयाम पर अभिसिंचित कर , विस्तारित कर स्वयं को अनेक मानकों का हीरा सिद्ध कर सकता है और अमंगल को सुमंगल में परिवर्तित कर सकता है।
।।रुचि दूबे।।