जीवन का एक चरण
जीवन का एक चरण
जीवन में एक चरण आता है,जब कुछ भी नहीं होता है।
जितनी मेहनत करो,उतना ही हारा हुआ महसूस होता है।
रिश्ते, दोस्त, वक्त, हालात,सब कुछ विरुद्ध होता है।
छोड़ो भी तो क्या करो,और अगर नहीं छोड़े तो क्या करो?
उस चरण में घिसते रहो,और खुद पर विश्वास रखो।
जिसने भी वो चरण पार किया है,उसे सफलता जरूर मिली है।
ये तो पक्का है,कि जिंदगी में एक या दो,
ऐसे चरण जरूर आएंगे।
जब लगेगा कि नहीं होगा,या हो रहा है कुछ भी नहीं।
पर हार मत मानो,और खुद को मजबूत बनाओ।
वो चरण भी बीत जाएगा,और फिर से जीवन में खुशियां आएंगी।