जीवन अपना… जीना चाहता हूँ !
जीवन अपना.. जीना चाहता हूँ !
.
सुबह के सवा पांच बजे है,
यही वो समय है मेरे नींद से उठने का
प्रजा हूँ सत्ता में नहीं
सेवक हूँ मंत्री नहीं !
.
नियम है पर बंधन नहीं !
पग-पग पर आदेश मिलते है !
अनुग्रह नहीं !
उपदेश सुनता हूँ !
प्रवचन सुनता हूँ !
.
निजात चाहता हूँ इनसे !
पर निजता पर चर्चा नहीं होती !
जागरण कीमिया है वैयक्तिकता में !
.
कथा है !
कहानियां उदाहरण है !
नींद अच्छी आती है !
नींद प्यारी है !
.
जिसे भी मिलता हूँ !
जागना नहीं चाहता !
मारने की धमकी देता है !
सबके आराध्य हैं !
.
चित्र का अनुसरण करते है !
चरित्र को भूले बैठे है !
वेशभूषा,बालों को रखने का ढ़ंग !
चाल-ढाल क्रिया-कलाप,
सब देखते बनता है !
.
व्यक्ति हूँ !
व्यक्तित्व मेरी पहचान !
वैयक्तिकता मेरा विषय !
सजावट है !
चकाचौंध है !
मोक्ष चाहिए !
मिले कैसे !
देगा कौन !