जिसका ख़ून न खौला
अब भी जिसका ख़ून न खौला
उसके रगों में पानी है
जो इंसानियत के काम न आए
वह क्या ख़ाक जवानी है…
(१)
औरतों को हमारे मज़हब में
देवियों का दर्ज़ा मिला
हर मज़हब के ठेकेदारों की
यह बकवास पुरानी है…
(२)
अंधेरे के चादर में
एक दहकती आग छुपाने की
यह कोशिश बचकानी है…
(३)
जिसे अवाम के जीने या
मरने से कोई मतलब नहीं
ऐसी सरकार से कोई उम्मीद
रखनी ही बेमानी है…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#WomanLifeFreedom #GIRLS
#JusticeForAllRapeVictims
#WomanLivesMatter #Youths