जिम्मेदारी कौन तय करेगा
सरकार के पास खुद के data है नहीं .
वैश्विक स्तर के निरीक्षण को मंजूरी नहीं है,
छप्पर फाड़ G.S.T संग्रह को काबिलियत
समझते हैं, किसी केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी
जवाबदेही तय नहीं है,
सब यही बोलते नजर आते हैं,,
यशस्वी प्रधानमंत्री फलां फलां के देशहित, राष्ट्रवाद के लिए वोट करें .।।
देशहित राष्ट्रवाद है क्या ??
मालूम नहीं .।।
महंगाई पर जवाब :- खाना छोड़ दो.
टमाटर /प्याज/ लहसुन ही “मध्यम वर्ग का स्वाद है
उसे भी छीन रहे हो .।
वादे करो :- कुछ दिन बाद जुमले थे वो तो,
GDP क्यों नहीं बढ़ रही :- उत्तर (GST collection तो बढ़ रहा है)
.
एक खास शासन :- जिसमें जिम्मेदारी /जवाबदेही तय नहीं है .।।