जिन्दगी में वो लम्हा बेहतरीन होता है, जब तुम किसी से कुछ कहन
जिन्दगी में वो लम्हा बेहतरीन होता है, जब तुम किसी से कुछ कहना चाहो, लेकिन नहीं कह सकते…..फिर तुम चुपचाप से उसके गले लग जाते हो और तुम्हे समेटे हुए वह तुम्हे धीरे से बोलता है… ‘मैं समझता हूँ’, और तुम बस रो देते हो …!!
प्रेम का अर्थ है अंत तक उन वादों को निभाना,जो हमने अनुकूल परिस्थिति में किए थे , प्रेम जब विदा होता है न तब शेष कुछ नही बचता है…सिवाय आँखों में सूनेपन के…!