जिंदगी वही जिया है जीता है,जिसको जिद्द है ,जिसमे जिंदादिली ह
जिंदगी वही जिया है जीता है,जिसको जिद्द है ,जिसमे जिंदादिली है जिसमे जुनून है, बदलवा आयेंगे जिंदगी
कभी अच्छे जब मन खुश होगा , कभी बुरे जब मन दुखी बहुत होगा, कभी हर काम बनेगा, कभी कोई काम नहीं बने
जो इन बदलाव को accept कर लेता है बेहतर के लिए प्रयासरत रहता है। खुद को मानसिकता,व्यवहारिकता से खुश रखता है, जो है उसका आनंद लेता है।
वही इंसान आपको भले सुखी कम मिले धन धान्य ऐश्वर्य ने
पर वो इंसान सबसे ज्यादा खुश जरूर मिलेगा मन से तन से आत्मा से व्यवहार से मानसिकता से।
आपके पास सब कुछ है जो आपको सुखी करे पर आपके पास फिर भी खुशियां नही है तो कोई अर्थ नही है इस अर्थपूर्ण जीवन का। जो आपको सुख तो दे रहा है पर जाहिर करने के लिए खुशियां वक्त, लोग के साथ रिश्ते में प्रेम नही, परिवार में सहजता संवाद नही है। खुद के साथ के लिए वक्त नही, मन से दुखी, तन से थके, आत्मा से अपशिठ में, ।