जिंदगी का वो दौर है
जिंदगी का वो दौर है
जब अपने भी पराए हो गए
खून का रिश्ता भी
खून से धो गए है
यह दौर भी गुजर जाएगा
आज अंधेरी रात है
तो भोर का सूरज भी आयेगा
खून का रिश्ता ना
खून के काम आएगा
जिंदगी का यह दौर भी
गुजर जाएगा …..
जिंदगी का वो दौर है
जब अपने भी पराए हो गए
खून का रिश्ता भी
खून से धो गए है
यह दौर भी गुजर जाएगा
आज अंधेरी रात है
तो भोर का सूरज भी आयेगा
खून का रिश्ता ना
खून के काम आएगा
जिंदगी का यह दौर भी
गुजर जाएगा …..