जाड़ा
जाड़ा होता ठाठ का,पहनें कपड़े आठ |
सूट बूट टाई पहन,जपें चाय का पाठ ||
जपें चाय का पाठ,साथ बिरयानी खायें |
छोले कुलचे साथ, हजम सब करते जायें ||
चाट खिलाने हेतु,सभी ने हमको ताड़ा |
ठंडक भागे खूब,शौक से बीते जाड़ा ||
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम