जल है तो कल है.
इसी से खिलता जीवन का कंवल है
खुश्बू है सांसों में धडकनों में हलचल है
जल है तो कल है.
धरा पर हरियाली है हर तरफ छटा निराली है
मिलते अनेकों यहाँ फल है
जल है तो कल है
इसी से दौड़ता रगों में लहू
और बाजुओं में बल है
जल है तो कल है
इसी से भविष्य सुरक्षित हर पल है
जल संरक्षण करेंगे इरादे अटल है
जल है तो कल है.