छोटे भाई के नाम पत्र – दिल की बात – भाग २
आज मै नवीन से बहुत खुश हु की उसकी मेहनत जो वो 9 महीने से कर रहा है उसका उसे फल मिला और उसकी सैलरी पहले से ज्यादा मुझे मिलेगी ये मेरे लिए और एक सफलता है। मै जानता हु बहुत मुश्किल है नवीन के लिए एकाउंट्स की लाइन में काम करना वो लोगो से बात नहीं कर पाता है और चीजों को याद नहीं रख पाता है , मैंने एक इलाज बताया है की वो हर चीज को एक डायरी में लिखे और याद करने की कोशिश करे इसलिए नहीं की उसे बहुत ज्यादा समय के लिए नौकरी करनी है , ऐसा इसलिए क्युकी मै चाहता हु मै बिना किसी डर के नए नए क्लाइंट से काम लू और समय आने पर मेरी जगह उसपर नवीन काम करे जिससे मेरा समय बचेगा और मै दूसरी चीजों पर अपना ध्यान दे सकूंगा । नौकरी में रहना मेरे और मेरे भाईओ के जीवन का लक्ष्य नहीं है , हम सभी को एक बहुत बड़ा बिज़नेस बनाना है लेकिन इसके लिए हमें जरुरत है आज हर उस जगह से ज्यादा से जयादा पैसा कमाए जितना हम कमा सकते है वो भी ईमानदारी से। नवीन ने मेरी बात मानते हुए 2021 की शुरुआत से ही काम कर रहा है और मै बहुत खुश हु लेकिन मुझे एक बात को लेकर चिंता होती है जब वो मोबाइल जयादा इस्तेमाल करता है और लोगो से ज्यादा बात करता है फोन पर उस समय मुझे उसकी चिंता होती है। मै मानता हु की हम अपने काम में और कुछ नया सीखने में इतने खो जाये की हमें याद ही न रहे की मुझे मोबाइल भी चलाना है , यह समय है लोगो से कट कर रहने का ताकि जब हम कुछ बड़ा करेंगे तो लोग भी यह जानकर हैरान हो की इन सभी भाईओ ने वो कर दिखाया जो वो चाहते थे। मन नहीं लग रहा तब भी लोगो से जुड़ने से बचना चाहिए और कुछ नया सीखना , पढ़ना और खेलने पर ध्यान देना चाहिए।
मै जानता हु की तेरा भविष्य बहुत ही अच्छा होने वाला है मेरी शुभकामनाये और आषीर्वाद हमेशा तेरे साथ है।
तेरा बड़ा भाई
अमित कुमार सिंह