*छूट गई बेड टी*
सुधा को मायके में बेड टी की आदत थी।परंतु जब उसकी शादी हुई तो उसकी ससुराल में बेड टी नहीं पी जाती थी।सबका अपने अपने घर का माहौल व आदतें होती हैं।चूँकि वो अपने अकेले के लिए बेड टी बनती और अकेले ही बैठ कर पीती तो उसे ये सब अच्छा सा नहीं लगता था। कोई उसके साथ बैठकर चाय पिए इसलिए उसने अपनी सास को बेड टी पीने की आदत डाल दी।फिर क्या था, जिस घर में सुबह आठ बजे नाश्ता बन जाया करता था,वो दस बजे तक होने लगा।एक दिन सुधा की सास ने बड़े प्रेम से चाय से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा,”मैनें अपने बच्चों को कभी चाय की आदत भी नहीं डाली,बेड टी तो दूर की बात है।”सुधा को अपनी सास की समझाई बात समझ आ गई और उसने कभी बेड टी ना पीने की कसम खाई।
✍स्वरचित
माधुरी शर्मा मधुर