छात्र हित सर्वोपरि
देश कि बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए मदिरालय खोलने से बेहतर था आप 4-5 सरकारी form भी निकाल सकते थे, lockdown का पालन भी हो जाता और घर बैठे छात्रों को पढ़ने का एकअच्छा बहाना भी मिल जाता
पिछले साल एक रेलवे कि भर्ती मे 2 करोड़ से अधिक छात्रों ने form भरा और एक form कि कीमत 500 रुपये थी, इस प्रकार आकलन लगाया जा सकता है अगर 4-5 form निकाल दिए जाये तो सरकार के पास राजस्व कि आपूर्ति के लिए पर्याप्त धन होगा |
और अगर बात करे U.P. सरकार कि तो यहाँ राजस्व लेखपाल का FORM जो पिछले 3-4 वर्षों से लगातार आने का असफल प्रयास कर रहा है वही UP-SI का FORM भी पिछले 2 वर्षों से हर महीने निकलने कि नाकामयाब कोशिश लगातार कर रहा है
साहब आप तो 60 साल के बाद भी प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री जैसे बड़े बड़े पद धारण कर सकते हो पर सरकारी नौकरी कि चाह रखने वाला युवा 28-30 कि उम्र के बाद सरकारी नौकर बनने के लिए अयोग्य हो जाता है
आप मदिरालय खोलो या बंद करो लेकिन छात्रों के हित उनके सपनो का भी ध्यान दो
अगर आप सहमत हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा SHARE करे
# छात्र हित सर्वोपरि ?