चौपाई छंद गीत
चोपाई छंद गीत
सृजन पंक्ति-रामदेवरा मेला लगता।
आशाओं को पूरा करता।
रामदेवरा मेला लगता ।।
रामदेव में आस्था रखते ।
मीलों तक हैं पैदल चलते।।
भक्त देव की माला जपता ।
रामदेवरा मेला लगता ।।
राजस्थान का गौरव कहते।
दक्षिणा में हैं घोड़े चढ़ते ।।
बाबा को जग कृष्णा कहता।
रामदेवरा मेला लगता ।।
हिन्दू मुस्लिम दोनों आते।
मन्नत के हैं परचे पाते ।।
भादो में मंदिर है सजता।
रामदेवरा मेला लगता ।।
दिवस अवतरण होता अवसर।
साधक करते भेंटे भर भर ।।
उत्सव पूरे भादों चलता ।
रामदेवरा मेला लगता ।।
सीमा शर्मा ‘अंशु’