बेचे खड़ा भविष्य यूँ,बीच सड़क पर फूल
लिए उदासी आँख मे, चढ़ी शकल पर धूल !
बेचे खड़ा भविष्य यूँ,बीच सड़क पर फूल ! !
————————————————
बेच रही है नन्ही बिटिया ,… हाथों मे ले अपने फूल !
बिक जाएँ प्रभु फूल हाथ के,करिए मेरी दुआ कबूल !
नही पढाएगी बच्चों को,जब तक ये मेरी सरकार !
सपने मेरी भारत माँ के, कभी नही होंगे साकार ! !
रमेश शर्मा