*चेहरे की मुस्कान*
चेहरे पर मुस्कान रहनी चाहिए,
कुछ देर के लिए ही सही, दर्द भूल जाते हैं
जीवन की राहों में कांटे बिछे हों,
पर फिर भी हम अपनी राह पर चलते जाते हैं
दुखों के साथ जीने का तरीका सीखते हैं,
कुछ पल के लिए ही सही, हम हंसते जाते हैं
आंधी और तूफान आएं जब भी,
हमारे चेहरे मुस्कान से खिल जाते हैं
कभी जब अंधेरा छा जाता है,
उम्मीद की एक किरण के सहारे हो जाते हैं
वो मुस्कान हमें ताकत देती है,
जिससे हम खुद को संभाल पाते हैं
मुसीबतें बड़ी हो या फिर छोटी,
हम हर मुश्किल से लड़े जाते हैं
चेहरे पर मुस्कान रखो,
मुस्कुराते चेहरे ही दुनिया को बेहतर बनाते हैं
सपने टूटें , या फिर दिल टूटे,
एक मुस्कान से सारे दर्द भूल जाते हैं
फिर जो भी हो, चाहे जैसे भी हो
मुस्कुराकर विपदाओं का सामना कर जाते हैं
कमज़ोरी साफ़ झलकती है उनकी
जो कभी किसी के सामने बिखर जाते हैं
दर्द को दिल में दबाकर मुस्कुराते हैं जो
निकलकर उससे बाहर वो और भी निखर जाते हैं
हर दिन नई उम्मीद जगी रहती है,
उनके चेहरे मुस्कान से चमक जाते हैं
जब हंसी की छांव में हम सुकून पाते हैं
कुछ देर के लिए ही सही, सारे दर्द भूल जाते हैं।