चूहे
कुछ चूहे थे मस्त बडे
दो पैरों पर रहे खड़े,
कुतर कुतर कर खाते है
झूम झूम कर गाते है,
कुछ चूहे थे मस्त बडे
खा जाते है दही बडे
बडे दांत दिखलाते है
रात मे धाक जमाते है।
कुछ चूहे थे मस्त बडे
दिन मे धूप मे रहे पडे
खबर आ गई बिल्ली आई
उड गयी उनकी हवा हवाई। ।
कुछ चूहे थे लाल रंगीले
कुछ सफेद कुछ काले पीले
कुछ सुंदर कुछ मूंछो वाले
बडी बडी कुछ पूछों वाले।
विन्ध्य प्रकाश मिश्र विप्र