चिरैया
कोयल भी शहर की हो ली
अब गाँव में बोले न बोली
पर पेड़ नहीं शहरों में
क्या ले ली है कोई खोली
अब गांव में कम हैं गवैया
आँगन में नहीं गौरैया
रिश्ते भी बिखर से गए हैं
कम ही हैं बाबू भईया
बिखर सी गयी है अब तो
रिश्तों की हसीं रंगोली
कोयल भी शहर की हो ली
अब गाँव में बोले न बोली
कम ही दिखता है कागा
जाने कहाँ है भागा
कोयल के घर में था रहता
जैसे सोने पे हो सुहागा
कोयल के बच्चों संग करता
रहता था हँसी -ठिठोली
कोयल भी शहर की हो ली
अब गाँव में बोले न बोली
कहाँ गई है धोबिन चिरैया
जो बारिश में थी सदा नहाती
नभ से अक्सर धरती पर
अनगिनत चक्कर थी लगाती
बचपन के लफ्जों में थी
गौरैया की मौसी मुँहबोली
कोयल भी शहर की हो ली
अब गाँव में बोले न बोली
-सिद्धार्थ गोरखपुरी