चाय दिवस
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
हाथ में चाय की प्यालियाँ
सर्दियाँ हो या हों गर्मियाँ
भोर की ये तलब हैं अगर
शाम की हैं ये बेचैनियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
प्लेट में हैं समोसों के सँग
खट्टी मीठी भी हैं चटनियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
हैं पकोड़े भी गरमागरम
साथ में मिर्च की तल्खियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
हाथ में एक अखबार है
ले खबर भी रहीं चुस्कियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
सजती इनसे ही हैं महफिलें
तय भी करती हैं ये शादियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
दूर कर देती है ये थकन
खोलतीं मन की ये खिड़कियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
तुलसी अदरक से कर ये मिलन
दूर करतीं हैं बीमारियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
बदलियों से भी है दोस्ती
बारिशों से भी हैं यारियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
‘अर्चना’ कितना प्यारा असम
हैं यहाँ चाय की वादियाँ
प्यालियाँ चाय की प्यालियाँ
डॉ अर्चना गुप्ता
23.05.2024