चन्द्र यान!
इसरो ने चांद में,
चन्द्र यान किया विराजमान,
चन्द्रमा के दक्षिण ध्रुव पर,
चल रहा है यह अभियान,
खोज रहा है वो वहां,
धरती जैसा आसियां,
द्रव्य है, धातु है,
और विविध सामाग्रियां,
जल भी मिले यदि वहां,
तो बसेगा वहां पर एक जहां!
साधुवाद वैज्ञानिकों को,
और हैं बधाईयां !
रच दिया एक इतिहास,
जता दिया हम भी हैं खास,
कर के यह ऐलान,
आगे बढेगा हमारा अभियान,
सूर्य से लेकर गगन तक,
तारामंडल के अभीष्ट तक,
हम किसी से कम नहीं,
नही रुकेंगे अब कहीं!!
जय हिन्द, जय जवान,
जय विज्ञान, जय अनुसंधान!!