घड़ी
ये तो हरदम चलती जाए
घड़ी सदा चलना सिखलाए
कब हमें नहाना – धोना है
कब हमें जगना सोना है
बात यह सारी बतलाए
घड़ी सदा चलना सिखलाए
ठीक समय खूब बताती है
कामों को याद दिलाती है
आगे ही बढ़ना बतलाए
घड़ी सदा चलना सिखलाए
देख घड़ी को, मम्मी हम पर
दौडें राशन – पानी लेकर
मम्मी को हरदम उकसाए
घड़ी सदा चलना सिखलाए
अपनी ही चाल से चलती है
अक्सर ये हमको खलती है
साथ हमारा खूब निभाए
घड़ी सदा चलना सिखलाए
यह सभी की सच्ची साथी है
दुनिया को खूब लुभाती है
हर कोई इसके गुन गाए
घड़ी सदा चलना सिखलाए