गौ माता
वेद पुराण सब कहते, घर में पालो गाय ।
सुख समृद्धि खूब मिलती, उत्तम हैं व्यवसाय ।।
जो खाते हैं दूध घी, पास न आए रोग ।
आयुर्वेद यह कहता, उत्तम इनका भोग ।।
हर युग में गौ पूजते, गौ में बसते देव ।
जिस घर में गौ पालते, रहता स्वर्ग सदैव ।।
आया कैसा समय हैं, बढ़ते अब अन्याय ।
घर घर में श्वान बसते, सड़को पर है गाय ।।
आओ मिलकर हम सभी, करते एक प्रयास ।
जाकर गौ शाला सभी, डाले प्रति जन घास ।।