गुज़रे हुए मौसम, ,,,
गुज़रे हुए मौसम, ,,,
अन्तहीन सफ़र
तुम और मैं
जैसे
ख़ामोश पथिक
अनजाने मोड़
अनजानी मंजिल
कसमसाती अभिव्यक्तियां
अनजानी आतुरता
देखते रह गए
गुजरते हुए कदमों को
अपने ऊपर से
गुलमोहर के फूल
तुम और मैं
दो ज़िस्म
दो साये
चलते रहे
खड़े -खड़े
मीलों तक
और
ख़ामोशियों के बवंडर में
देखते रहे
अपनी मुहब्बत
तन्हा आंखों की
गहराईयों में
गुज़रे हुए मौसम की तरह
सुशील सरना