गीत-वीरों की शहादत को हमें यूँ न भुलाना है।
गीत-वीरों की शहादत को हमें यूँ न भुलाना है,
वीरों की शहादत को हमें यूँ न भुलाना है,
पड़ोसी देशों को अब सबक सिखाना है।
बहुत समय से हम रखे हैं संयम,
धैर्य की सीमा भी अब हो रही खतम,
चीन को अब उसकी औकात दिखाना है,
वीरों की शहादत को हमें यूँ न भुलाना है।
भारत ने बढ़ाया था दोस्ती का हाथ,
मिला हमें बदले में केवल विश्वासघात,
उनके नापाक इरादों को अब धूल चटाना है,
वीरों की शहादत को हमें यूँ न भुलाना है।
चीनी माल का सब कर दो बहिष्कार,
अपने देश पर करो थोड़ा सा उपकार,
हम सबको केवल स्वदेशी ही अपनाना है,
वीरों की शहादत को हमें यूँ न भुलाना है।
ड्रैगन की शक्ति को तोड़ के दम लेंगे,
जवाब ईंट का अब हम पत्थर से देंगे,
भारत की ताकत को हमें मिल के बढ़ाना है,
वीरों की शहादत को हमें यूँ न भुलाना है।
By:Dr Swati Gupta