गीत- करें हम भला क्यों किसी का भरोसा
गीत- करें हम भला क्यों किसी का भरोसा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
करें हम भला क्यों किसी का भरोसा
नहीं जब इसी जिंदगी का भरोसा
~~~
मिली है हँसी पर मिली ही कहाँ है
कि साये में गम के खिली ही कहाँ है
न करना ऐ’ दिल तुम खुशी का भरोसा
नहीं जब इसी जिंदगी का भरोसा
~~~
था’ विश्वास जिसपर हमें खुद से’ ज्यादा
उसी ने ही’ तोड़ा ये’ दिल और वादा
करें आज कैसे उसी का भरोसा
नहीं जब इसी जिंदगी का भरोसा
~~~
वो’ क्या है यहाँ जो कि मिटता नहीं है
है’ जो भी धरा पे वो’ टिकता नहीं है
क्यों’ हमने किया है सभी का भरोसा
नहीं जब इसी जिंदगी का भरोसा
– आकाश महेशपुरी
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
नोट- मात्रा पतन के लिए चिह्न (‘) का प्रयोग।