गारंटर
✒️जीवन ?की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की किसी भी व्यक्ति के किसी भी तरह का ऋण लेने पर उसके गारंटर नहीं बनें क्यूंकि वक़्त परिवर्तनशील है ,कब आज का अजीज कल सबसे बड़ा शत्रु बन जाये …भारी विकट समस्या हो सकती है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अक्सर जिन्होंने झोंपड़ी में -कई बार भूखे रह कर -बिना दवा के अपनों को खोने के दर्द के अहसास को सहा है ,वही आने वाले समय में आलिशान गाड़ियों ,महल जैसे मकान और मीनार जैसा मुकाम हासिल कर पाते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर आपमें धैर्य -इच्छाशक्ति-श्रद्धा और विश्वास है तो आज नहीं तो कल सफलता तय है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की मैं तो रोज वो लिखता हूँ जो मैंने देखा -सीखा -समझा -जाना -अब आपके ऊपर है की आप इसे किस दृष्टिकोण से देखते -समझते हैं ….!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क ? है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
?सुप्रभात ?
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
?जयपुर -राजस्थान ?