गांव चलिए जरुर
!!!! गांव चलिए जरुर !!!!
मिलती रोटी बाजरा, लहसुन चटनी संग।
स्वाद बड़ा अनमोल है, मन में भरे उमंग ।।
आम नीम बरगद लगे, पीपल और खजूर।
पग पग पर सम्मान है, गांव चलिए जरूर ।।
शुद्ध हवा मिलती यहां, निर्मल बहता नीर।
ताजा खाते अन्न है, स्वस्थ रहता शरीर।।
देखो खेत हरे भरे, हरियाली चहुँओर।
प्रदूषण का नाम नहीं, होता कभी न शोर।।
आओ गांव तरफ चलें, देखें वीर किसान।
उनके उपजे अन्न से , पेट भरता जहान।।