गांवों और शहरों में अन्तर
गांवों और शहरों में अन्तर
********************
गांवों में गाये पाली जाती है।
शहरो में कुत्ते पाले जाते है।।
गांवों में गाये चराने जाते है।
शहरो में कुत्ते घुमाने जाते है।।
गांवों में सच्ची रौनक होती है।
शहरो में झूठी रौनक होती है।।
अनाथालय में गांवों के गरीब बच्चे रहते है।
वृद्ध आश्रम में शहरो के अमीर मां बाप रहते है।।
गांवों में पेड़ो की ठंडी छाया में आराम करते है।
शहरो में बंद कमरों में ए सी में आराम करते है।।
गांवों में मिलन सार वातावरण होता है।
शहरो में दिखावटी वातावरण होता है।।
गांवों में जिसे ठेंगा दिखाना को बुरा कहते है।
शहरो में उसी ठेंगा को लाइक करना कहते है।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम