गांधी और गोडसे में तुम लोग किसे चुनोगे?
ऐ अंबेडकर के वारिसों
ऐ भगतसिंह के साथियों
धुनोगे अपनी ही या
दूसरों की भी सुनोगे
अभी फ़ैसला करना होगा
यहीं फ़ैसला करना होगा
गांधी और गोडसे में
तुम लोग किसे चुनोगे…
(१)
अपने देश और समाज के
जलते हुए सवालों पर
शुतुरमुर्गों की तरह
कब तक आंखें मुंदोगे
अभी फ़ैसला करना होगा
यहीं फ़ैसला करना होगा
गांधी और गोडसे में
तुम लोग किसे चुनोगे…
(२)
फूल चढ़ाओगे उनकी
तस्वीरों के आगे बस
या उनके विचार भी
अपने भीतर गुनोगे
अभी फ़ैसला करना होगा
यहीं फ़ैसला करना होगा
गांधी और गोडसे में
तुम लोग किसे चुनोगे…
(३)
उनमें लाख कमी थी लेकिन
उनसे बात तो संभव थी
उनके बिना भविष्य के
कैसे ख़्वाब बुनोगे
अभी फ़ैसला करना होगा
यहीं फ़ैसला करना होगा
गांधी और गोडसे में
तुम लोग किसे चुनोगे…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#ambedkar #BhagatSingh
#MahatmaGandhi #Godse
#30january #शहीदीदिवस #दर्द
#महात्मा_गांधी #अंबेडकरवादी
#23मार्च #6दिसंबर #2अक्टुबर
#सांप्रदायिकता #धर्मांधता #उन्माद