ग़ज़ल
ग़ज़ल = ( 22 )
बह्र __ 212 212 212 212
फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन
क़ाफिया _ आ // रदीफ़ _ कौन है
******************************
गज़ल
1,,,
आग किसने लगाई , जला कौन है ,
नफरतों का ज़हर, घोलता कौन है ।
2,,,
मुफ़लिसी देख ली, फिर मिला कौन है ,
अब ये बातों को सुनकर, तपा कौन है ।
3,,,
जान देने का वादा , सभी ने किया ,
अब ज़रूरत लहू की , दिया कौन है ।
4,,,
वक़्त बदला , हवा हाय की आ गई,
सर झुका , हाथ अब, जोड़ता कौन है ।
5,,
कुछ परेशान से, पूछ बैठे पिता ,
सामने आ के मेरे , हँसा कौन है ।
6,,,
दोस्तों के लिये , दोस्ती है खुदा ,
माँ क़सम यार को , छोड़ता कौन है ।
7,,,
‘नील’ खामोश सी , हो गई सोच कर ,
सब हैं महफ़िल में , बाहर खफ़ा कौन है ।
✍नील रूहानी ,20/05/2023,,,
( नीलोफ़र खान ,,, स्वरचित )