गलती
✒️जीवन ?की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर रास्ता खूबसूरत है तो पता कीजिये की किस मंजिल की तरफ जाता है लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कौन क्या कर रहा है कैसे कर रहा है इन सबसे हम जितना दूर रहेंगें उतना ही खुश रहेंगें …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ऊँचा उठना है तो अपने अंदर के मैं को निकाल कर स्वयं को हल्का कीजिये क्यूंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की दुनिया में इंसान को हर चीज मिल जाती है सिवाय अपनी गलती के …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क ? है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
?सुप्रभात ?
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
?जयपुर -राजस्थान ?