गलतियाँ
ग़लतियाँ हमें सिखाती हैं कि हमने जो ग़लत किया, वो ग़लत तो असल में था भी नहीं क्यूँकि शायद उस टाइम वो सही फैसला था आपके लिए, मेरे लिए, ग़लत तो बाद में साबित हुआ जिसमें आपका दोष तो आटे में नमक जितना भी नहीं. हर एक ग़लती हमें अगला एक सही फैसला, कदम रखना सिखाती है और इसीलिए हर ग़लती और हर ग़लत कदम एक सीख लेकर आता है.
✍️शिवम