गर्मी पर दोहे
1
आमों की सौंधी महक, गर्मी की पहचान
खरबूजे तरबूज हैं, इस मौसम की जान
2
गर्मी में झुलसी त्वचा, तेज बहुत है धूप
चेहरा तन सब ढाकिये, बिगड़ न जाये रूप
3
जल का सेवन कीजिए, गर्मी में भरपूर
लू के तभी प्रकोप से, आप रहोगे दूर
4
ठंडी आइस क्रीम में, बसती सबकी जान
पीकर ठंडे पेय को, होती दूर थकान
5
ऎसी में भी बैठकर, हो जाते बेहाल
पूछो जरा गरीब से, क्या है उसका हाल
19-05-2018
डॉ अर्चना गुप्ता