*गर्मी देती नहीं दिखाई【बाल कविता-गीतिका】*
गर्मी देती नहीं दिखाई【बाल कविता-गीतिका】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
(1)
आँधी आई आँधी आई
गर्मी इसने खूब भगाई
(2)
बारिश बरसी हौले-हौले
धरती की सब तपन हटाई
(3)
सूरज के सब तेवर ढीले
ठंडी अब सारी गरमाई
(4)
मजा पहाड़ों वाला आता
मैदानों में है ठंडाई
(5)
गर्मी की छुट्टी में प्यारे
गर्मी देती नहीं दिखाई
———————————————
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451